रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू सोनाहातू
सोनाहातू। कोल विद्रोह के नायक एवं झारखण्ड के वीर सपूत बुली महतो ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आंदोलन को जो बिगुल फूंका, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। देश ऋणी है उन क्रांतिवीरों का जिन्होंने देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। युवाओं को वीर शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेकर राज्य और देश निर्माण में योगदान देना चाहिए। युवा पीढ़ी को अपने गौरवशाली इतिहास से सीखने की जरुरत है।
झारखंड की माटी ने असंख्य वीर शहीदों को जन्म दिया, जिन्होंने इस माटी के मान, सम्मान एवं स्वाभिमान के लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर दिया। लेकिन इतिहासकारों ने झारखंड के नायकों को इतिहास के पन्नों में वह जगह नहीं दिया, जिसके वे असली हकदार थे।
उक्त बातें झारखण्ड के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष श्री सुदेश कुमार महतो ने कोल विद्रोह के अग्रणी नायक बुली महतो के सोनाहातू स्थित पैतृक गांव कोड़ाडीह में “स्मृति निर्माण” एवं पत्थलगड़ी और वंशजों के सम्मान सामरोह के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि यह वक़्त स्वतंत्रता संग्राम के लिए मर-मिटने वाले उन शहीदों को याद करने का है, जिन्होंने आजादी के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया। हमें इतिहास को फिर से लिखने की जरुरत है, इसके लिए माटी से जुड़े युवाओं को आगे आना होगा। वर्तमान पीढ़ी और आने वाली पीढियां हमारे वीर शहीदों के त्याग, समर्पण, बलिदान एवं उनके इतिहास को जाने, हमें यह सुनिश्चित करना होगा।