अलकेमिस्ट के इस ट्रेनी विमान पर एक पायलट और एक ट्रेनी सवार थे. टाटा स्टील के सोनारी स्थित एयरपोर्ट पर यह घटना घटी है, जिसको लेकर तत्काल फायर ब्रिगेड की दल और एम्बुलेंस की टीम ने मोर्चा संभाल लिया. बताया जाता है कि ट्रेनी विमान काफी घटिया है, जिस कारण वहां कई बार हादसे हो चुके है. डीजीसीए की टीम पिछले दिनों ही एयरपोर्ट पर आयी थी और एक घटना की जांच की थी. वहीं अब एक बार फिर से यह घटना हो गयी है. बताया जाता है कि ट्रेनी को लेकर पायलट लैंडिंग कर रहा था कि अचानक से लैंडिंग के वक्त पहिया नहीं खुली, जिस कारण वह लैंडिंग के वक्त ही क्रैश करने की स्थिति पर आ गयी. किसी तरह पायलट ने लैंडिंग बिना पहिया के कराया, जिस कारण स्थिति खतरनाक हो गयी. इसके बाद तत्काल वहां तैनात फायर ब्रिगेड की टीम ने मोर्चा संभाल लिया. गनीमत रही कि लैंडिंग के वक्त किसी तरह का आग नहीं लगा, जिस कारण पायलट बाल- बाल बच गये नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. वैसे टाटा स्टील ने कहा है कि यह एयरपोर्ट उनका है, लेकिन विमान उनका नही है.
