गोविंदपुर…
वीओ 1… जमशेदपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी का असर काफी दिखने लगा वहीं गोविन्दपुर राजकीय बुनियादी मध्य विधालय स्कूल के छात्र अब फ्रिज के ठंडा पानी पीने के लिए गोविंदपुर थाना में रोजाना आते हैं और बोतल में भरकर स्कूल ले जाते हैं…. बरहाल जो भी हो गर्मी को देखते हुए स्कूल के प्रधानध्यापक को चाहिए कि हर स्कूलों में मिट्टी का घड़ा का पानी रखें ताकि बच्चों को किसी प्रकार का पीने में दिक्कत ना हो और कही जाना न पड़े ।
वीओ 1….वहीं बच्चो ने कहा कि हमलोगों ठंडा पानी पीने के लिए रोजाना आते हैं ।
बाईट…छात्र
रिपोर्ट…बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113
