सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुईंयाडीह लकड़ी टॉल के समीप गुड्डी उड़ाने वाली मांझा सुता की चपेट में आने से साकची जेल चौक के समीप रहने वाले एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो वये घायल मनोज रवानी की पत्नी रानी ने बताया कि उनका पति सड़क बनाने वाले ठेकेदार के अधीन सुपरवाइजर का कार्य करते हैं इसी सिलसिले में वह मोटरसाइकिल से एग्रीको की ओर जा रहे थे इसी बीच में भुईंयाडीह लकड़ी टोल के समीप बच्चों के द्वारा गुड्डी उड़ा रहे मांझा सुता के चपेट में आ गए जबकि वे हेलमेट भी पहने हुए थे उन्होंने आशंका जताई कि हेलमेट के सामने वाली कांच खुले होने के कारण मांजा सुता की चपेट में वे आ गए जिसमें उसके नाक और आंख के समीप गहरा जख्म लगा है जिससे वे लहूलुहान होकर गिर पड़े अचानक हुई इस घटना के बाद स्थानीयवासियों ने उन्हें एमजीएम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया वही पत्नी ने बताया कि ऐसे जानलेवा चाइना माझा सूता के बिक्री पर रोक लगानी चाहिए ताकि इससे किसी की जान जोखिम में ना पड़े वैसे चाइना के इस माजा सुता को प्रतिबंध किया गया है बावजूद शहर के कई दुकानों में यह धड़ल्ले से बिक्री हो रही है जिस पर सरकार और प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है.