रविवार को जमशेदपुर बिरसानगर जो नंबर दो स्थित आदिवासी देशाउली पूजा स्थल सह पार्क में आदिवासी हो समाज महासभा पूर्वी सिंहभूम एवं बिरसानगर हो समाज कल्याण समिति जमशेदपुर के तत्वधान में आयोजित प्राकृतिक पूजा बहा बोंगा यानी सरहुल पर्व हो समुदाय द्वारा हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। पुजारी दियुरी हिरला सीता राम हेम्बोरम सा दियुरी हिरला वासु भूमिज द्वारा देवस्थल देशाउली प्रांगण में अदृश्य सृष्टिकर्ता सर्वशक्तिमान सिंहबोंगा ,मरंग बोंगा मानस पुत्र 2 सोका के अंश लुकु कुडा ,लुकु कुडी इष्ट देव एवं जैरा देवी का एक लाल मुर्गा एवं जैरा के लिए लाल काला मिश्रित काटुली मुर्गी की बलि एवं शखुआ फूल चढ़ाकर इष्ट देवी देवताओं की पूजा की गई तथा समाज में सुख समृद्धि समय पर अच्छी वर्षा जंगल पहाड़ खेत हरा भरा रहे सभी जीवो के महामारी से मुक्ति की कामना की गई। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सा आदिवासी हो समाज महासभा पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्ष जयपाल सिरका ने कहा कि यह महा पर्व में प्रकृति के प्रति अटूट प्रेम की भावना अंतर्निहित है सुखवा पेड़ के फूल की पूजा विशेषकर की जाती है तथा या इस पेड का जड़, धड़ ,डाली, टहनी ,फूल ,पत्ती सभी में औषधि एवं बहुत उपयोगी है।यह पेड मजबूत संतुलित रहकर दिर्ध एवं लंबी आयु के साथ कई वर्षों तक जीवित रहता है। पुजारी देवरी द्वारा इष्ट देव को सुखवा फूल चढ़ाने के बाद सभी स्त्री-पुरुष को वितरण किया गया एवं अतिथियों को भी वितरण किया गया तथा भोग के रूप में लोगों के बीच खिचड़ी का वितरण किया गया ।संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान समाज के महिला पुरुष उत्साह एवं उमंग के साथ सरहुल के अवसर पर खूब नृत्य किया ।इस अवसर पर माननीय सांसद श्री विद्युत वरण महतो एवं स्थानीय माननीय विधायक श्री सरयू राय जी भी देशाउली का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया तथा बा पर्व के अवसर पर सभी समाज के लोगों को शुभकामनाएं बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन सचिव श्री संतोष कुमार पूर्ति एवं स्वागत भाषण अध्यक्ष श्री सोमनाथ बानरा तथा धन्यवाद ज्ञापन सह सचिव दीपक बिरुली ने दिया कार्यक्रम को सफल बनाने में परगना बारी,दीपक बिरुली, संजीव बोदरा, रोशन बारी ,रोहन तुबिद, अजय लमय, दीपक बारी, कुमारी दिव्या तूबिद, कुमारी शीतल पूर्ति,जुबली देवगम, रिमिल बोदरा ने मुख्य रूप से भूमिका निभाई।