जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र में ट्रेलर से ग्रेनाइट उतारने के दौरान हादसे में नटवर नामक मजदूर घायल हो गया. घटना के बाद अन्य सहकर्मियों ने उसे तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. नटवर के बाएं हाथ में गंभीर चोटें आई है. सहकर्मी पवन ने बताया कि वे लोग बिहार के बेगूसराय के रहने वाले है और गोलमुरी में ट्रेलर से ग्रेनाइट उतारने का काम करते है. आज वे लोग प्रदीप नामक दुकानदार का ग्रेनाइट उतार रहे थे. इसी बीच नटवर के हाथ में ग्रेनाइट गिर गया जिससे वो घायल हो गया. पवन ने बताया कि प्रदीप ने इलाज का जिम्मा लिया है और अपने दुकान के स्टाफ को साथ भेजा है. फिलहाल एमजीएम अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.