जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में कांग्रेस पार्टी का कोल्हान प्रमण्डलिये पदाधिकारी प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहां कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर मंत्री रामेश्वर उरांव आलमगीर आलम बादल पत्रलेख स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सांसद गीता कोड़ा पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय सहित अन्य दिग्गज नेता मौजूद है। वैसे इस कार्यक्रम की शुरुआत होते ही कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय खान ने ओबीसी के कोल्हन प्रभारी धर्मेंद्र सोनकर को स्टेज से उतरने को कहा फिर उसके बाद बवाल शुरू हो गया। धर्मेंद्र सोनकर अपने समर्थकों के साथ हंगामा करते हुए बाहर निकल गए। वैसे इस कार्यक्रम में बड़े नेता के सामने हंगामा कांग्रेस पार्टी का यह पुराना इतिहास रहा है ।वैसे एक बार फिर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने इतिहास को दोहरा दिया ।वही धर्मेंद्र सोनकर ने कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय खान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अपनी बात छुपाने के लिए हमें स्टेज से उतारा गया ।उधर धर्मेंद्र सोनकर के समर्थक कार्यक्रम से बाहर हुए और जमकर बवाल किया ।वैसे सूत्रों की माने तो ओवैसी की कोल्हान प्रभारी अपने समर्थकों के साथ पार्टी छोड़ सकते हैं ।फिलहाल पर नेताओं का संबोधन शुरू हो चुका है।