लोकेशन:- देवघर
रिपोर्ट:- पप्पु यादव
इंडो नेपाल प्राइज मनी सॉफ्ट बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए देवघर जिला के मोहनपुर प्रखंड के क्रिकेट खिलाड़ी राजकुमार का चयन किया गया साथ ही कप्तानी करने के लिए भी राजकुमार का चयन किया गया है राजकुमार ने बताया कि चयन के लिए पहले देवघर कॉलेज में टेस्ट लिया गया था उसके बाद रांची में भी टेस्ट लिया गया जिसमें 5 ओवर में 5 विकेट लेकर 12 रन देकर दो मेडन ओवर किया और मेरा पिछला रिकॉर्ड भी अच्छा था जिसके वजह से सलेक्शन हुवा साथ राजकुमार जीत सेना संगठन से जुड़ा हुआ है और इसके चयन के बाद क्रिकेट खिलाडी और जीत सेना के जिला अध्यक्ष सतेंद्र यादव ने बताया राजकुमार दिन रात क्रिकेट खेलने में लगे रहते हैं मोहनपुर का एक छोटा सा गांव चोपा से निकल कर भारतीय टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है इससे स्थानीय खिलाड़ियों में काफी खुशी है राजकुमार ने बताया कि 25 मार्च से 28 मार्च तक नेपाल के काठमांडू में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है आगे उन्होंने बताया कि हमारे साथ साथ स्थानीय खिलाड़ियों के लिए बहुत खुशी की बात है हमारे चयन से स्थानीय खिलाड़ि बहुत खुश हैं और सभी खिलाड़ियों की और से स्नेह और प्यार मिल रहा है हम भी अपने तैयारियों में लगे हैं और भारत का परचम दूसरे देश नेपाल में भी लहरायेंगे और देवघर जिला के साथ साथ मोहनपुर प्रखंड का भी नाम रोशन करेंगे बताया गया है राजकुमार यादव इसके पहले झारखंड के कई जिलों में क्रिकेट खेल चुके हैं देवघर जामताड़ा दुमका रांची के अलावा दुसरे गोवा में भी खेल चुके हैं और अब नेपाल के लिए खेलेंगे भारत से कुल 15 खिलाड़ी नेपाल जायेंगे जिसमें राजकुमार का बतौर कप्तान के रूप में भी सलेक्शन हुवा हैं.