जमशेदपुर: जमशेदपुर के साकची स्थित जुबली पार्क के पास उस वक्त हंगामा मच गया जब एक महिला एक व्यक्ति की पिटाई करने लगी. घटना के दौरान लोगों की भीड़ जमा होने लगी. इस बीच व्यक्ति ने पास ही मौजूद एक स्ट्रीट वेंडर की दुकाम में भी तोड़फोड़ कर दी. लगभग आधे घंटे चले हंगामे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्ष को थाने गई. मिली जानकारी के अनुसार पूजा नामक महिला मानगो के पास रहती है. उसके पड़ोस में ही आरोपी का घर है. आरोपी अक्सर उसे परेशान किया करता था. कुछ दिनों पहले आरोपी ने उसे जॉब देने की बात कहकर एक रेस्टोरेंट लेकर गया जहां उसने जॉब दिलाने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया था. इसी बात को लेकर आज आरोपी ने उसे जुबली पार्क के पास बुलाया था. पूजा ने अपने पति को सारी बाते बताई जिसके बाद आज आरोपी की जमकर पिटाई कर दी गई. फिलहाल पुलिस दोनों पक्ष को थाना ले गई है.