जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में हो रही समस्या को लेकर सोमवार को माई कंट्रीज माई फैमिली संस्था एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक से मिली. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री के नाम एक मांग पत्र भी सौंपा. एमजीएम अधीक्षक ने उनकी मांगों को स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन भी दिया है. जानकारी देते हुए संस्था के उपाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि अस्पताल में कई सारी समस्या है. सबसे बड़ी समस्या है कि अस्पताल में नर्स को भारी कमी है. अस्पताल में 270 पद रिक्त पड़े है. इसके अलावा अस्पताल में कई मशीनें नही है जिससे की गरीबों को इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता है. इसको लेकर आज अस्पताल के अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया है.