जमशेदपुर में जिला पुलिस की ओर से नशेड़ियों और अड्डेबाजी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर सोमवार से एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन कदमा थाना क्षेत्र में जांच करने पहुंचे. उनके साथ थाना प्रभारी मनोज ठाकुर और दल बल मौजूद था. अभियान की शुरुआत रानीकुदर से की गई जहां नशा करते कई लोगों को पकड़ा गया. यहां से एसएसपी रामनगर पहुंचे जहां जांच अभियान चलाया गया. इसके अलावा भाटिया बस्ती और कदमा बाजार में भी जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा नशेड़ियों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने इनके पास से नशे का सामान भी बरामद किया है. इधर पुलिस को इस कार्रवाई को देखकर लोगों में हड़कंप मचा हुआ हुआ. पुलिस सभी से थाने में पूछताछ कर रही है. एसएसपी ने बताया कि आज कदमा में अभियान के दौरान नशेड़ियों को पकड़ा गया है. यह अभियान लगातार जारी रहेगा.