जमशेदपुर / सरायकेला खरसावां जिले के चाण्डिल प्रखंड के दलमा में बसे रामगढ़ के जंगलों से हजारों की संख्या सुखवा और साल के पेड़ की तस्करी जोरो पर हैं मीडिया में खबर आते ही दोनों जिले के वन विभाग के पदाधिकारी रामगढ़ जंगल गांव पहुंचे और मामले की जांच में जुटे।
चांडिल प्रखंड के रामगढ़ के जंगल से बीते एक हफ्ते के अंदर लकड़ी तस्कर करने बालों ने 20 एकड़ भूमि से पेड़ को काटकर जंगल का सफाया कर दिया,जो चांडिल थाना और बोड़ाम थाना को पार करते हुए बंगाल की ओर पहुंचाने का काम जोरो से चल रहा है, इस घटना की मीडिया में आते ही वन विभाग के पदाधिकारी रामगढ़ के जंगल पहुंचे और जंगलों का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान दोनों जिले के रेंजर और डीएफओ भी उपस्थित थे.