जमशेदपुर
जमशेदपुर में पुलिस लगातार नशेड़ियों और अड्डेबाज़ों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है. 22 फरवरी से शुरू हुए इस अभियान 11 वें दिन एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन खुद शहर की सड़कों पर निकले. एसएसपी सबसे पहले गोलमुरी के एबीएम कॉलेज के पास पहुंचे. एसएसपी के काफिले को देख इलाके में अड्डेबाजी कर रहे युवक इधर उधर भागने लगे. पास ही जेएमएम कार्यालय के पीछे कुछ युवक नशा का सेवन कर रहे थे. एसएसपी ने खुद इस सभी को दौड़ाकर पकड़ा. मौके से कुल 6 युवकों को नशा करते पकड़ा गया. यहीं पर मौजूद दुकानों को जांच भी की गई जहां से भारी मात्रा में गुटखा, सिगरेट और नशा करने में प्रयोग होने वाले समान को बरामद किया गया. यहां से निकलने के बाद एसएसपी सीधे टिनप्लेट चौक पहुंचे. यहां जांच करने के बाद वे टिनप्लेट कदानी रोड पहुंचे जहां एक दुकान में छापेमारी की. यहां से भी भारी मात्रा में गुटखा और सिगरेट जब्त किया गया. यहां से वे सीधे बंद पड़े बिरला मंदिर पहुंचे जहां नशा कर रहे दो युवकों को पकड़ा गया. जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि कोविड को लेकर कई लोग अपने घर वापस आए है पर वे लोग वापस नहीं गए है ऐसे में सभी छोटी मोटी घटनाओं को अंजाम दे रहे है. इन्ही लोगों को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान लगातार जारी रहेगा.