जमशेदपुर से सटे सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल थाना अंतर्गत घोड़ानेगी निवासी धीरेंद्र पांडे की 12 वर्षीय पुत्री जयंती कुमारी 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से झुलस गई. घटना के बाद उसके पूरे शरीर में आग लग गई. इधर जयंती की चीख सुनकर परिजन दौड़ते हुए उसके पास पहुंचे और उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. जयंती चौथी कक्षा की छात्रा है. पिता धीरेंद्र पांडे ने बताया कि उनकी बेटी छत पर खेल रही थी. छत के ऊपर से ही बिजली विभाग का हाईटेंशन तार गुजरा है. अचानक 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर उनके छत पर गिर गए जिसकी चपेट में आने से उनकी बेटी झुलस गई. धीरेंद्र ने बताया कि बेटी के पूरे शरीर में आग लग गई थी. किसी तरह आग को बुझाया और उसे इलाज के लिए लेकर गए. धीरेंद्र ने बताया कि हाईटेंशन तार बस्ती ने कई घरों के ऊपर से गुजरा है जिसको लेकर कई बार विभाग से शिकायत भी की गई पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. फिलहाल उनकी बच्ची का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है.