एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी बेड के पास मंगलवार की दोपहर छत का प्लास्टर टूटकर गिर गया. गनीमत है कि प्लास्टर रोगी पर नहीं गिरा, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन की ओर से प्लास्टर के मलवा को तत्काल हटवाने का काम किया गया. इस दौरान रोगी पक्ष की ओर से हंगामा भी किया गया. उसके बाद रोगी को दूसरे जगह पर शिफ्ट कर दिया गया
सिदगोड़ा के बारीडीह बस्ती लोहिया पथ के रहने वाले जोगिंदर सिंह का इलाज इमरजेंसी बेड पर सुबह 11.30 बजे चल रहा था. उनकी पत्नी राजकुमारी देवी ने बताया कि पति का दोनों किडनी खराब हो गया है. इसी को लेकर वे अस्पताल में पहुंचे थे. पति बेड पर सोये हुये थे और राजकुमारी अपनी बेटी के साथ जमीन पर सो रही थी. इस बीच ही अचानक प्लास्टर टूटकर उनके सिर के बगल में ही गिरा. हल्ला करने पर डॉक्टर और नर्स पहुंचे. इसके बाद मलवे को तत्काल साफ करवाया गया. इस बीच इमरजेंसी में पहुंचे लोग हंगामा भी कर रहे थे.