जमशेदपुर में महाशिवरात्री के दौरान काशीडीह के श्री श्री निलकंठेश्वर हनुमान मंदिर से शिव बारात निकाली गई. इस बारात में भूत-पिशाच भी शामिल हुए. बारात मंदिर से निकलने के बाद विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस मंदिर पहुंची. बारातियों में घोड़ा, भूतप्रेत, साधु-संत, बाबा बर्फानी, हीम आकृति, देवी देवताओं की आकृति मौजूद रही जो आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेा. जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक अंकित मोदी ने बताया कि काशीडीह के श्री श्री निलकंठेश्वर हनुमान मंदिर से हर साल की तरह इस साल भी शिव बारात की झांकी निकाली गई है. बारात शहर भर से होते हुए मंदिर पहुंचेगी जहां पूरे विधि विधान के साथ शिव पार्वती का विवाह होगा. विवाह में आस-पास के लोग भी शामिल होंगे जिसके बाद भोग वितरण का कार्यक्रम रखआ गया है.