जमशेदपुर के बिरसा नगर थाना अंतर्गत बिरसानगर के ओम नगर पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय द्वारा जे एन सी वार्ड नंबर 17 खाता नंबर 55 प्लॉट नंबर 4183 एवं प्लॉट नंबर 4188 सरकारी भूमि की सुरक्षा हेतु जहां कई वर्षों से भू माफियाओं का पैनी नजर अडी थी वही आज अंचल निरीक्षक हिम्मत लाल महतो, राजस्व उपनिरीक्षक चंद्रशेखर पाण्डेय ,अंचल अमीन स्टीफन सोरेन एवं बिरसानगर थाना केसब इंस्पेक्टर अमन कुमार उपस्थिति पर सरकारी बोर्ड लगाकर भू माफियाओं को चेतावनी देते हुए सरकारी जमीन पर सरकारी बोर्ड लगाकर सरकारी जमीन की सुरक्षा किया गया जहां कई सारे सरकारी कर्मचारी शामिल थे।
