जमशेदपुर: रैश ड्राइविंग और नशेड़ियों को खिलाफ पुलिस चला रही विशेष अभियान, सिटी एसपी खुद जांच करने निकले, कई वाहनों को किया जब्त

Spread the love


अब जमशेदपुर की सड़कों में रैश ड्राइविंग करने और नशेड़ियों की खैर नहीं. इसको लेकर शहर भर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर एक टीम का भी गठन कर दिया गया है जो कि बाइक से ही रैश ड्राइविंग करने वालों पर नजर रखेगी. शनिवार को सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट खुद सड़क पर उतरे और जांच की. इस दौरान उन्होने शहर के मुख्य चौक चौराहों पर खुद जांच की. सिटी एसपी ने साकची में ही की वाहनों को पकड़ा जो या तो बिना हैलमेट थे या फिर किसी ना किसी तरह एमवी एक्ट का उलंघन कर रहे थे. इसके अलावा सिटी एसपी ने एग्रीको मैदान के पास भी जाकर अड्डेबाजी करने वालों की क्लास ली. यहां जो भी बिना मतलब नजर आया उससे पूछताछ की गई वहीं मौके पर सभी दुकानदारों को अड्डेबाजी नहीं करवाने की हिदायत दी गई. सिटी एसपी ने खूद जांच अभियान के दौरान एक दर्जन से ज्यादा वाहनों को पकड़ा. उन्होने कहा कि यह अभियान लगातार चलाया जाएगा. इसके लिए एक मोबाइल टीम का भी गठन किया गया है जो कि लगातर सड़को पर रहेगी और रैश ड्राइविंग और नशेड़ियों पर नजर रखेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *