राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता शनिवार को जमशेदपुर में जनता दरबार लगाकर क्षेत्र के लोगों की समस्याओं से अवगत हुए और ज्यादातर मामलों से संबंधित पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए समाधान का निर्देश दिए. मंत्री ने बताया कि प्रदेश प्रभारी के निर्देश पर कांग्रेस के सभी मंत्रियों को अपने जनता दरबार लगाकर जनता की समस्याओं के समाधान का निर्देश प्राप्त हुआ है उसी के आलोक में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. वही भाषा विवाद को लेकर दिए गए बयानों पर कायम रहने की बात उन्होंने कही. उन्होंने कहा राज्य में जनता की सरकार है और जनता जो चाहेगी वही होगा. क्षेत्रीय पार्टी के अपने विचार हो सकते हैं, लेकिन कांग्रेस भारतीयता की बात करता है. भाषा विवाद पर उनका स्टैंड आज भी कायम है. वही मंत्री ने जमशेदपुर शहर में लगातार बढ़ते अपराधिक घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए भरोसा दिलाया है, कि इससे मुख्यमंत्री को अवगत करा दिया गया है. जल्द ही जमशेदपुर में अपराधियों पर नकेल कसी जाएगी और शहर में अमन चैन से लोग जी सकेंगे. उन्होंने बताया कि जनता से किए गए वायदों के तहत उनकी शिकायतों को सुनते हुए समाधान के लिए सरकार प्रतिबंध है.