जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में भव्य राम मंदिर का निर्माण 2 वर्ष पहले हुआ। वैसे सूर्य मंदिर कमेटी दूसरा वर्षगांठ बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मना रही है। इस मौके पर कथा ज्ञान यज्ञ का भी आयोजन किया गया है ।जहां कथावाचक साध्वी डॉ विश्वेश्वरी देवी कथा कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर रही है। वैसे आज कथा का पहला दिन है जहां भगवान राम के जन्म के साथ कथा की शुरुआत हुई ।वैसे इस मौके पर काफी संख्या में जमशेदपुर की जनता उपस्थित हुई। वहीं मुख्य जजमान के रूप में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास परिवार सहित कल शामिल हुए ।लेकिन आज पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास उत्तर प्रदेश के चुनाव में प्रचार के लिए रवाना हो चुके हैं ।फिलहाल उनकी पत्नी रुकमणी देवी पुत्र और पुत्रवधू सहित पूरा परिवार इस यज्ञ में शामिल है।