जमशेदपुर के मानगो पेट्रोल पंप के सामने खाली स्थान पर लगाए गए बोर्ड को 20- 25 दिन पूर्व राजेश ओझा नामक ठेकेदार द्वारा उखाड़ कर फेंक दिया गया था. इसको लेकर आजसू छात्र संघ के कोल्हान अध्यक्ष हेमन्त पाठक ने विरोध दर्ज कराया जिसपर एसआई नकुल शर्मा ने हेमंत पाठक पर भड़ास निकालते हुए नस्लभेदी टिप्पणी करने और कपड़े को लेकर अभद्र टिप्पणी करते हुए बर्बाद करने की धमकी देने का आरोप लगाया. इसको लेकर हेमंत पाठक अपने सहयोगियों के साथ गुरुवार को मानगो थाना पहुंचे और थाना परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही एक शिकायत पत्र सौंप एसआई नकुल शर्मा को बर्खास्त करने संबंधी मांग पत्र सौंपा. छात्र नेता ने बताया, कि पूरे मामले पर थाना प्रभारी ने गंभीरता दिखाते हुए जांच कर दोषी पदाधिकारी पर कार्यवाई किए जाने का भरोसा दिलाया है. इस दौरान राजेश महतो, साहेब बागति, अभिमन्यु सिंह, जगदीप सिंह, कुंदन झा, लव कुमार चौधरी, विनीत कुमार, ममता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, पूजा कुमारी इत्यादि मौजूद रहे.