चांडिल। सरायकेला जिला न्यायालय परिसर में वकीलों को बैठने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। धूप और बारिश के मौसम में वकीलों के कागजात भींग जाते थे। वहीं, अन्य लोगों को भी आश्रय लेने में परेशानी होती थी, लेकिन अब वकीलों और आमजनों को इन परेशानियों से राहत मिलेगी। वकीलों ने स्वयं अपने लिए अस्थायी टीना सेड का निर्माण कराया। जिसमें ईचागढ़ विधानसभा के समाजसेवी हरेलाल महतो ने भी सहयोग किया है। मंगलवार को झारखंड बार एसोसिएशन के सदस्य अनिल महतो एवं हरेलाल महतो के अनुज देवराज महतो ने नवनिर्मित अस्थायी टीना सेड का विधिवत उदघाटन किया। इस अवसर पर देवराज महतो ने बताया कि वकील समाज के बुद्धिजीवी वर्ग में आते हैं और कानून की लड़ाई में आमजनों को सहयोग करते हैं लेकिन उन्हें ही परेशानी का सामना करना पड़ता था। जिसे देख समाजसेवी हरेलाल महतो ने वकीलों से उनके लिए अस्थायी तौर पर टीना सेड निर्माण करवाने में सहयोग किया। फलस्वरूप अस्थायी टीना सेड बनकर तैयार हो गया। इस मौके पर सरायकेला बार एसोसिएशन के सदस्यों ने समाजसेवी हरेलाल महतो समेत सभी सहयोगियों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर सराइकेला खरसावां जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात महतो, सचिव भीम सिंह कुददा,वकील छत्रपति महतो ,भीम सिंह बिरुली आदि मौजूद थे।