एसएसपी और ट्रैफिक डीएसपी ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया, स्टंट और रैश ड्राइविंग करने वाले 10 मोटरसाईकिल चालकों को पकड़ा गया एवं उनके मोटरसाईकिल को जब्त करते हुए उनके विरूद्ध कार्रवाई की गयी।
SSP ने ट्रैफिक डीएसपी के साथ शहर के ट्रैफिक व्यवस्था की जांच की, जाँच के क्रम में मुख्य रूप से मेरीन ड्राईव,कदमा-सोनारी लिंक रोड, बिष्टुपुर मोदी पार्क तथा रीगल मैदान के समीप मोटरसाइकिल से स्टंट तथा रफ ड्राइविंग करने वालों के विरूद्ध सघन्नवाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चलाये गये अभियान में ऐसा करने वाले 10 मोटरसाईकिल चालकों को पकड़ा गया एवं उनके मोटरसाईकिल को जब्त करते हुए उनके विरूद्ध कार्रवाई की गयी।


