पंडित श्री रमेश मिश्र के द्वारा पंचांग पूजन, मण्डप पूजन, दुर्गा पाठ एवं अधिवास प्रारम्भ किया गया। शाम 7 बजे से भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। इसका मुख्य आयोजक श्री जय प्रकाश सिंह, श्री राघव शरण सिंह, श्री मिथिलेश सिंह, एसएन सिंह, श्री मनोज झा, मंजीत सिंह कुमार मनोज , कुमार दिलीप, सुधीर तिवारी, बिनोद झा चन्द्र भूषण सिंह, दीपक सिंह, सागरठाकुर,एवं समस्त कैलाशनगर वासी है।

