चाण्डिल। चौका थाना क्षेत्र के अन्तर्गत झाबरी पंचायत के झाबरी स्थित सुरक्षित वन भूमि पर वन विभाग द्वारा रोपे गये सेगुन पेड़ को अज्ञात लोगों द्वारा काटी गयी।विभाग द्वारा रोपे पेड़ को अवैध कटाई की सूचना ग्रामीण एवं वन रक्षा समिति द्वारा खुँटी वनपाल को दिये,सूचना मिलते ही खुँटी वनपाल वनरक्षी के साथ आये।एवं वन विभाग द्वारा पेड़ रोपे गये स्थान पहुंचे तथा त्वरित कारवाई को लेकर तहकीकात में जुट गये।मौके पर अवैध रूप से काटी गई सेगुन पेड़ को विभाग ने जब्त कर लिया।हालांकि वन विभाग के वनपाल एवं वनरक्षी आने की भनक लगते ही अवैध रूप से काट रहे लकड़ी माफिया मौके से फरार हो गये।वन विभाग ने उक्त वन में अवैध रूप से कटाई को तत्काल रोक लगाई है।