कुचाई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विरसा मुंडा वेलफेयर सोसाइटी पोड़ाडीह की ओर से बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्घाटन स्थानीय विधायक दशरथ गागराई, सीएचसी प्रभारी डॉक्टर शिवचरण हांसदा, बिरसा मुंडा वेलफेयर सोसाइटी के सचिव राज लक्ष्मी कमल ने दीप प्रज्वलित कर व फीता काट कर किया। इस दौरान 20 लोगों ने रक्तदान किया। दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। लोगों को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए। प्रखंड के सीएचसी प्रभारी डॉक्टर शिवचरण हांसदा ने कहा कि नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसे ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरूरतमंद की मदद हो सकेगी। मौके पर झामुमो के जिला प्रवक्ता अनुप सिंहदेव, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह मुंडा, वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राम सिंह मुंडा, डॉ सुशील कुमार, मुन्ना सोय, अशोक कुमार नाथ, धनश्याम सोय, डुबराय हेम्ब्रम, अजय कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।