धारा 144 के बाद भी क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुंचे सदर विधायक और नेता, माले ने की आलोचना

Spread the love

गिरिडीह (एनएफ) :
रूपेश हत्याकांड में बिगड़ते माहौल को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से 144 धारा लागू की गयी है. जिसके बाद अगले आदेश तक जुलूस-प्रदर्शन पर रोक लगा दी गयी है.
दूसरी तरफ भाकपा माले के नेता राजेश यादव और राजेश सिन्हा ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि धारा 144 लागू करने का फैसला कितना सही और गलत है. पत्र में कहा गया कि जिला प्रशासन को इसपर विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिले में शांति बहाल करने के लिए धारा 144 लगाया गया है, वहीं दूसरी तरफ सदर अनुमंडल क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र के हरसिंगरायडीह स्थित वनांचल कॉलेज में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है.
जिसमें झामुमो के स्थानीय सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के साथ झामुमो अध्यक्ष संजय सिंह और कई झामुमो नेता खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुंच जाते हैं.
टूर्नामेंट खत्म होने के बाद खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया जाता है. इसमें सवाल ये भी है कि कानून सिर्फ लोगों के लिए है या फिर जनप्रतिनिधियों के लिए भी.
रुपेश हत्याकांड में अब तक लोग हेमंत सरकार का पुतला दहन कर अपना गुस्सा निकाल रहे थे.
लेकिन लोगों के आवाज को दबाने के लिए सत्तारुढ़ दल के विधायक के इशारे पर एक ही दिन में पूरे जिले में धारा 144 लागू होता है, तो दुसरी तरफ उसी कानून को सदर विधायक सोनू द्वारा खुले आम तोड़ा जाता है.
माले नेताओं ने सदर विधायक सोनू के साथ स्थानीय प्रशासन पर भी भड़ास निकालते हुए कहा कि अगर प्रशासन को सत्ता में बैठे जनप्रतिनिधियों के इशारे पर ही कार्य करना है तो सिर्फ 144 ही क्यों, शांति बहाल करने के लिए प्रशासन उनके इशारे पर और सख्ती बढ़ा सकती है.
बताते चलें कि इसी लागू धारा 144 के बीच वनांचल कॉलेज में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था.
जिसमें शामिल होने और खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरन करने सदर विधायक सोनू के साथ झामुमो अध्यक्ष संजय सिंह और कुमार गौरव वहां पहुंचे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *