चांडिल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का झारखंड प्रदेश का 22वां प्रांतीय अधिवेशन बोकारो में संपन्न हुई। इसी अधिवेशन में प्रांत का नया कार्यकारिणी कमेटी की घोषणा की गई। इस कार्यकारिणी की नई कमेटी में चांडिल के सनातन गोराई को प्रदेश निजी विश्वविद्यालय सह संयोजक बनाया गया। जिसके लिए उन्हें कई लोगों ने बधाई दिया। सनातन गोरा ने दायित्व मिलने पर संगठन के प्रति खुशी जारी किया है।