रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
निर्वतमान बुंडू थाना प्रभारी रमेश कुमार को शनिवार को बुंडू थाने में आयोजित शांति समिति की बैठक में पुलिस पदाधिकारियों एवं बुंडूवासियों की ओर से विदाई दी गई। लोगों ने उनके वेदाग और शांतिपूर्ण कार्यकाल को याद किया। निर्वतमान थाना प्रभारी रमेश कुमार का स्थानांतरण सोनाहातु इंस्पेक्टर के पद पर हो गया है। इस मौके पर रमेश कुमार ने कहा कि बुंडू की जनता का एक और ऋण मेरे ऊपर चढ़ गया है। समारोह में जिस तरह का सम्मान मुझे मिला है, उसे जीवन पर्यन्त नहीं भुलूंगा। बुंडूवासियों द्वारा मिल रहे सम्मान से और अच्छा कार्य करने की प्रेरणा लेकर बुंडू से जा रहा हूं।