रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
बुंडू थाना परिसर में नवनिर्मित भब्य शिव मंदिर में शिवलिंग एवं नंदी की मूर्ति स्थापित कर प्राण-प्रतिष्ठा आगामी 28 फरवरी को की जाएगी। प्राण-प्रतिष्ठा से पहले 27 फरवरी को एक हजार कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी। एक मार्च, शिवरात्री के दिन भब्य आयोजन किया जाएगा एवं शोभा यात्रा निकाली जाएगी। उक्त निर्णय शनिवार को बुंडू थाना परिसर में शांति समिति की बैठक में सर्वसम्मति से ली गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे बुंडू डीएसपी अजय कुमार ने कहा कि मंदिर एक पवित्र स्थल है। थाना भी मंदिर की तरह है ही पवित्र स्थल है, जहां पारदर्शिता के साथ सबों के साथ समान व्यवहार किया जाता है। उन्होंने कहा बुंडू थाना परिसर भवन के पीछे एक पुराना शिव मंदिर था। तत्कालीन थाना प्रभारी रमेश कुमार और स्वयं उनके पहल पर बुंडूवासियों के सहयोग से मंदिर के थाना परिसर में ही एक नए मंदिर के निर्माण की योजना बनी। निर्वतमान थाना प्रभारी रमेश कुमार और बुंडूवासियों के सहयोग और योगदान से लगभग डेढ़ वर्षों में मंदिर निर्माण कार्य लगभग पुरा कर लिया गया है। थोड़े बहुत काम बच गए हैं उसे पुरा करने का दायित्व वर्तमान थाना प्रभारी पंकज भूषण पर है।