घाटशिला स्थित बलदेव दास संतलाल (बीडीएसएल) महिला महाविद्यालय के सभी आंतरिक समस्याओं का समाधान कर लिया गया है। अब सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी एक होकर कॉलेज के विकास कार्य में जुट गए हैं। यह कार्य कोल्हान विश्वविद्यालय के जमशेदपुर शाखा के कोऑर्डिनेटर तथा इस महाविद्यालय के जीबी सदस्य में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ. रवीन्द्र कुमार चौधरी की दृढ़ इच्छा शक्ति के कारण संभव हो सका है। महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षक कर्मचारियों के साथ कई बार उन्होंने बैठक कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और मिल बैठकर उसका समाधान भी निकाला। वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती पुष्पा गुप्ता को सर्वसम्मति से प्रभारी प्राचार्य बनाया गया। सर्वसम्मति से ही वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर एस के पति को शिक्षक प्रतिनिधि चुना गया। कॉलेज कर्मियों के लंबित छः महीने का वेतन एक साथ भुगतान कर दिया गया। नैक के समय जो समान क्रय हुआ था उसके बकाया राशि का भी भुगतान कर दिया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के सभी कर्मी अब पुरानी बातों को भुला कर एक मत से कॉलेज के पठन-पाठन को सुव्यवस्थित करने तथा अनुदान के नियमितीकरण की दिशा में कार्य करने लगे हैं। शीघ्र ही इस महाविद्यालय का नया स्वरूप देखने को मिलेगा। अब यह महाविद्यालय विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2012 के गवर्निंग बॉडी के निर्णयानुसार यहां केवल महिला शिक्षक ही प्राचार्य या प्रभारी प्राचार्य हो सकती हैं। पूर्व के इस निर्णय पर पुनर्विचार करने हेतु इस प्रस्ताव को शीघ्र ही गवर्निंग बॉडी की बैठक में लाया जाएगा। ताकि वरिष्ठ एवं योग्य पुरुष शिक्षक को भी यहां आवश्यकतानुसार प्राचार्य बनाया जा सके। इस संबंध में विधायक रामदास सोरेन एवं गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक से भी बात करेंगे। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष इस महाविद्यालय का नैक से ग्रेडिंग हो, इस दिशा में भी पहल किया जाएगा। भूमि संबंधी विसंगतियों को दूर करने हेतु बलदेव दास संतलाल चैरिटी ट्रस्ट के अध्यक्ष शिव रतन अग्रवाल से भी बात किया जाएगा तथा उनका भी सहयोग लिया जाएगा।
आज की बैठक में डा. आर के चौधरी के साथ सचिव सत्यनारायण जैन, प्रभारी प्राचार्य श्रीमती पुष्पा गुप्ता, शिक्षक प्रतिनिधि एस के पति, वरिष्ठ प्राध्यापक एस के सिंह, परीक्षा नियंत्रक सुभ्रा डे, आर के रमण, मादो मुर्मू, देवी प्रसाद कुण्डु, मोनिका साव, रुमा सीट, प्रधान सहायक अरविंद घोष, कुन्दन कुमार, शेखर मल्लिक आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे।
ज्ञातव्य हो कि बीडीएसएल महिला कॉलेज पिछले कुछ वर्षों से आपसी गुटबाजी के कारण राजनीति का अखाड़ा बन गया था। इसकी शिकायत एसडीओ ऑफिस, विधायक आवास, कोल्हान विश्वविद्यालय तक होती रही। अब अचानक से अभूतपूर्व सुधार की स्थिति देख क्षेत्र के लोगों में अपार खुशी है। इस पहल पर शिक्षाविद प्रोफेसर मित्रेश्वर अग्निमित्र, कोल्हान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के महासचिव व घाटशिला कॉलेज के प्रोफेसर इंदल पासवान आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ आर के चौधरी के प्रति आभार जताया और उन्हें बधाई दिया।
