स्टील सिटी जमशेदपुर में प्रेस क्लब जमशेदपुर का क्रिकेट टूनामेंट गोपाल मैदान में शुरू। स्थानीय विधायक सरयू राय,विधायक मंगल कालिंदी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए गुब्बारा उड़ा शुभारंभ किया। इस अवसर पर जमशेदपुर और सरायकेला जिला के लगभग 300 पत्रकारों का बड़ा भीड़ ने हिससा लिया।
प्रेस क्लब जमशेदपुर का 8 टीम बनी है जिसमे दो दर्जन गेम होना है जिसका सम्मापन 20 तारीख को होना है इस मौके पर विधायक और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने खेलना बहुत जरूरी हैं खास कर पत्रकारों को जिन्हें यह मौका ही मिलता है और तरह के आयोजन से प्रेस क्लब के सदस्यों के साथ मंत्री अर्जुन मुंडा भी काफी उत्साहित दिखे। इस मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष ने प्रशांत सिंह ने पूरे टीम को बधाई देते हुए कहा हम संकलिप्त है पत्रकारों की खुशी के लिए।