जमशेदपुर प्रमंडल भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता के द्वारा किया गया एक घोटाला का मामला प्रकाश में आया है जहां बर्मामाइंस स्थित आई.टी.आई कालेज के नवीनीकरण को लेकर होने वाले टेंडर से पूर्व ही संवेदक के साथ साठ गाठ से कार्य को पूरा कर दिया गया है।
कांग्रेस पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले को जिले के उपायुक्त के समक्ष उठाया है, इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ट नेता मनोज झा ने कहा कि बर्मामाइंस स्थित आई.टी.आई कालेज के नवीनीकरण एवं रंग रोवन हेतु 12 फरवरी को निविदा की तारीख तय की गई है और 14 फरवरी को निविदा खोले जाने की तारीख है जिसके बाद ही चयनित संवेदक को कार्य सौंपा जाना है, लेकिन इससे पूर्व ही विभाग के अभियंता एवं एक संवेदक के साठ गाँठ से कार्य को पूरा कर दिया गया है, और इसे भ्रस्टाचार स्पस्ट झलकता है, इन्होंने कहा कि ऐसे पदाधिकारी पर विभागीय करवाई होनी चाहिए।