रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
स्थानीय नीति व रोजगार के लिए राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत बुण्डू में छात्र-युवा मार्च निकाला गया। मार्च मौसीबाड़ी से शुरु होकर बुण्डू के मुख्य मार्ग से गुजरते हुए वापस मौसीबाड़ी पहुंचकर सभा में परिणत हो गया। मार्च में हेमन्त सरकार चुनावी वादा निभाओ- खतियान आधारित स्थानीय नीति बनाओ , झारखंडियों की एक ही पहचान – 1932 का खतियान, झारखंड में स्थानीय नीति नहीं तो कौन है जिम्मेवार – भाजपा- आजसू और हेमन्त सरकार, भाषाई नियोजन नीति वापस लो, स्थानीय नीति पर तमाड़ विधायक चुप्पी तोड़ो, आदि नारे लगाए गए। सभा में आइसा नेता अम्लकांत महतो ने कहा – झारखंड में अभी तक स्थानीय नीति नहीं बनना मतलब छात्र- युवाओं के साथ झारखंड आंदोलन से भी विश्वासघात करना है। झारखंडी युवाओ को रोजगार में प्राथमिकता का आधार खतियान आधारित स्थानीय व नियोजन नीति हो सकता है। हेमन्त सरकार भाषा के मुद्दे पर भटकाना छोड़ स्थानीय नीति और 5लाख रोजगार का चुनावी वादा निभाएं l
बाईट