जमशेदपुर के बागबेड़ा मतलाडीह निवासी अनीता सरदार ने पति द्वारा डांट लगाने के पश्चात फिनायल पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. इधर अनीता की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई जिसके बाद परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां अनीता का इलाज चल रहा है. अनीता का पति बादल सरदार मजदूरी कर जीवन यापन करता है. आज दोपहर को उनका बेटा पत्नी से रुपये मांग रहा था इसी को लेकर पत्नी ने रुपये देने से मना करते हुए बच्चे को डांटना शुरु कर दिया. बच्चे को डांटता देख उसने अनीता को समझाने का प्रयास किया. थोड़ी देर के लिए वह बाहर गया ही था कि इतने में अनीता ने फिनायल पीकर आत्महत्या का प्रयास किया. फिलहाल अनीता का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है.