चांडिल। बिहार स्पोंज आईरन कंपनी चांडिल के पंचग्राम विस्थापित एवं प्रभावित समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के मामा गुरुचरण किस्कू की अध्यक्षता में बिहार स्पोंज आयरन लिमिटेड के प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा। गुरुचरण किस्कू ने कहा कि पंचग्राम विस्थापित एवं प्रभावित समिति के द्वारा पंचग्राम के लोगों को रोजगार देने की शर्तों के साथ रेलवे को बीएसआईएल रेलवे साइडिंग को व्यवसायीकरण कर चालू करने हेतु अनापत्ति पत्र दिया गया था। ताकि यहां के विस्थापितों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिले। रैयत दारो का कहना है कि वर्तमान कंपनी प्रबंधन के द्वारा पंच ग्राम के लोगों को रोजगार देने के बजाय बाहरी लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। जिसका पंच ग्राम विस्थापित एवं प्रभावित समिति के लोगों के द्वारा विरोध किया गया। इस मौके पर सीएम के मामा गुरुचरण किस्कू, मदन प्रसाद, बोकुल हेंब्रम, कृष्णा सिंह सरदार, दुर्गा सिंह, अरुण टुडु, गुरुचरण हेंब्रम, बबलू बेसरा, सुबोध सिंह सरदार सहित कई लोग उपस्थित थे।