श्री परशुराम शक्ति सेना के केन्द्रीय अध्यक्ष श्री अभिषेक पाण्डेय ने कहा कि जिस प्रकार से दिना बाबा की मुर्ति को लेकर विवाद पैदा किया जा रहा है उससे तो यही प्रतीत होता है कि जमशेदपुर शहर में तीन बार के विधायक और सर्व सुलभ नेता गरीबों के मसीहा स्व दीना बाबा की प्रतिमा स्थापित नहीं होगी।एक ओर जहां दीना बाबा को जीवित रहने पर राजनीतिक रूप से हासिए पर ढकेलने का काम किया गया वहीं दूसरी ओर मरने के बाद उनको राजकीय सम्मान तक नहीं दिया गया।अब उनकी मूर्ति को लेकर विवाद पैदा किया जा रहा है,जो नहीं होना चाहिए।यह एक पुर्व विधायक के साथ ही ब्राह्मण समाज का भी अपमान है। दीना बाबा की मुर्ति बारीडीह गोलचक्कर पर लगना चाहिए।