जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के गुड़ाबांधा राधिका नगर से पीके उपाध्याय के घर होते हुए इंदरजीत ब्रदर्स एंड इलेक्ट्रॉनिक दुकान तक एवं कनेक्टिंग सड़क का सुंद्ढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास आज जुगसलाई विधायक माननीय मंगल कालिंदी ने किया .शिलान्यास के बाद विधायक ने स्थानीय लोगों से मुलाक़ात की और उनकी अन्य समस्याओं से भी अवगत हुए और जल्द से जल्द बाक़ी समस्याओं का समाधान करने का भी आश्वासन दिया.
मौक़े पर विधायक ने कहा कि सड़क की स्थिति काफी जर्जर थी जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था सुंद्ढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण होने से यहां के लोगों की समस्या का समाधान होगा |जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है जिन क्षेत्रों में विकास की किरण अब तक नहीं पहुंची थी उन क्षेत्रों में भी विकास प्राथमिकता के साथ कराया जा रहा है. मौके पर उपस्थित नगर सचिव नंदू पाजी, विक्टर सोरेन, विक्रम सिंह, रजत प्रसाद, लालबाबू, जयराम, शिबू, कृष्णा, प्रेम, पवन, तपन, बापी, मोहन, राहुल, रंजय सिंह, सोनाराम लोहरा, सतिस सिंह, काजल सिंह, सीताराम बाउरी, रामपोदो महतो एवं काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.