रांची: केंद्रीय हज कमेटी ने हज पर जाने के लिए आवेदन जमा करने की तिथि बढ़ा दी है। हज पर जाने वाले अब 15 फरवरी तक आवेदन जमा कर सकते हैं।
इस संबंध में केंद्र ने झारखंड राज्य कमेटी को पत्र भेजा है
जिसमें आवेदन जमा करने की तिथि बढ़ाने की बात कही गई है। बता दें कि हज आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक थी। लेकिन आवेदनों की संख्या कम आने की वजह से तिथि बढ़ायी गई है। कमेटी के अनुसार झारखंड के विभिन्न जिलों से अब तक 14 सौ लोगों ने ही हज पर जाने के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा किया है।