Ranchi: सभी स्कूलों को खोलने का निर्णय झारखंड सरकार ने लिया है। आपदा प्रबंधन की बैठक के बाद झारखंड सरकार ने कहा है कि मंगलवार से सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज, तकनीक शैक्षिणक संस्थानों व विद्यालयों को कक्षा आठ से 12 तक खोलने की अनुमति दे दी गई है। विद्यालयों में बच्चों के अभिभावकों की अनुमति प्राप्त कर ही उपस्थिति सुनिश्चित की जा सकती है। 17 जिलों में सभी स्कूल कॉलेज खुलेंगे, जबकि 7 जिलों में 9 से ऊपर क्लास के शिक्षण संस्थान खुलेंगे। इन सात 7 जिलों में रांची, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, चतरा, देवघर, सरायकेला और सिमडेगा शामिल हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन एग्जाम की अनुमति भी दे दी गई है। कोचिंग इंस्टिट्यूट भी खोलने की इजाजत दे दी गई है।
*शिक्षा मंत्री ने पहले ही कर दी थी घोषणा*
मालूम हो कि पिछले दिनों स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो ने यह घोषणा की थी कि फरवरी में राज्य के सभी स्कूल हर हाल में खोल दिए जाएंगे। उन्होंने कोरोना के कारण लंबे समय तक स्कूल बंद रहने पर चिंंता जताई थी। मंत्री ने कहा था कि स्कूल बंद होने से बच्चों की शिक्षा बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। सरकारी स्कूलों का आलम तो यह है कि सभी बच्चों की आनलाइन कक्षाएं भी नहीं हो पा रही हैं। ऐसे में स्कूल खोलना बेहद जरूरी हो गया है।
*शिक्षा विभाग ने दिया था प्राधिकार को प्रस्ताव*
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो ने यह भी कहा था कि स्कूलों के खोलने का अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता वाली राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में लिया जाएगा। मालूम हो कि इस बैठक के मद्देनजर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने स्कूल खोलने का अपना प्रस्ताव आपदा प्रबंधन प्राधिकार को दिया था। इसी प्रस्ताव पर विचार करते हुए सरकार की ओर से यह कदम उठाया गया है। स्कूलों के खुल जाने से मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले छात्रों को काफी फायदा होगा।
*तीसरी लहर के कारण बंद थे स्कूल कालेज*
मालूम हो कि कोरोना की तीसरी लहर के पहले घटते संक्रमण को देखते हुए कक्षा छह से ऊपर की कक्षाओं के लिए स्कूल खुल रहे थे। इस बीच स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने कक्षा एक से पांच तक के लिए भी स्कूल खोलने का दो बार प्रस्ताव राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार को भेजा था, हालांकि स्वीकृति नहीं मिल पाई थी।
जनवरी 2022 में पूरी तरह बंद रहे सभी स्कूल
*राज्य सरकार ने 31 जनवरी तक के लिए लगाई है रोक*
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने पहले 15 जनवरी 2022 तक स्कूलों के खुलने पर रोक लगाई थी। बाद में इसे 31 जनवरी 2022 तक बढ़ा दिया था। 31 जनवरी को मियाद पूर्ण होने के बाद सरकार की ओर से यह नया आदेश जारी किया गया है।
*जानिए, कब क्या हुआ*
16 मार्च 2020 : कोरोना के संक्रमण के कारण सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया।
18 दिसंबर 2020 : कक्षा नौ और 11 के लिए स्कूल खोले गए। इसके बाद नौ तथा इससे ऊपर की सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने की अनुमति मिली।
14 सितंबर 2021 : 18 माह बाद कक्षा छह से आठ के लिए भी स्कूलों को खोलने की अनुमति मिली।
03 जनवरी 2020 : कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर सभी कक्षाओं के लिए स्कूल बंद कर दिए गए।
15 जनवरी 2022 : कोरोना संक्रमण को देखते हुए दोबारा 31 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया।