
मारंगहादा थाना क्षेत्र के लांदुप पंचायत के काड़ेतुबिद गांव में ग्रामप्रधान बलराम मुंडा की निर्मम हत्या कर दी गई। यह घटना पूरे इलाके में सनसनी फैल गई । बलराम मुंडा न केवल ग्रामप्रधान थे, बल्कि भाजपा खूंटी ग्रामीण मंडल के मंत्री और दो बार पंचायत समिति सदस्य भी रह चुके थे।घटना की खबर मिलते ही झारखंड के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष नीलकंठ सिंह मुंडा पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। ओर उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर संवेदना जताई और घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा, इस सरकार ने “जब ग्रामप्रधान ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की सुरक्षा की क्या गारंटी है? राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। गांवों के लोग दहशत में जी रहे हैं।उन्होंने बताया कि हमलावरों ने बलराम मुंडा की हत्या के दौरान भद्दी गालियां दीं और उनके भांजे आचू मुंडा पर भी धारदार हथियार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। नीलकंठ ने अस्पताल प्रशासन से आचू के बेहतर इलाज की मांग की।भाजपा नेता बलराम मुंडा की हत्या को “घृणित और निंदनीय” बताते हुए गहरा शोक व्यक्त किया