जमशेदपुर: घाटशिला थाना अंतर्गत मउभण्डार ओपी क्षेत्र में मोबाइल दुकान में हुई बड़ी चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है

Spread the love

चोरी गए कुल 50 स्मार्टफोन में से 45 फोन, 33 चार्जर, एक हेडफोन और 25,000 रुपये नगद बरामद कर लिए गए हैं। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर बिहार के पूर्णिया से पूर्वी सिंहभूम लाया गया है।

यह घटना 11 जून 2025 की रात मउभण्डार बाजार स्थित ‘निदा कम्युनिकेशन’ मोबाइल दुकान में घटी, जब अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे से घुसकर दरवाजे की कुंडी तोड़ दी और करीब साढ़े सात लाख रुपये के स्मार्टफोन, 50 हजार रुपये नगद और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर लिए।

दुकान मालिक परवेज हुसैन ने मउभण्डार ओपी में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, घाटशिला के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया।

तकनीकी जांच में पता चला कि चोरी गए मोबाइल का उपयोग बिहार के पूर्णिया जिले में हो रहा है। इसके बाद एक पुलिस टीम को पूर्णिया भेजा गया। छापेमारी के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया: 1. बहालुल (उम्र 19 वर्ष), पिता मोहम्मद शहबाज, ग्राम बाराटोला, थाना रौटा, जिला पूर्णिया (बिहार) 2. मोहम्मद शकलेन, पिता मोहम्मद निजामुद्दीन, ग्राम चकला वार्ड नंबर 7, थाना बायसी, जिला पूर्णिया (बिहार)

गिरफ्तारी के बाद दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर घाटशिला लाया गया। पुलिस ने उनके निशानदेही पर चोरी गए 45 मोबाइल फोन, 33 चार्जर, एक हेडफोन और 25,000 रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। मोबाइल दुकान में हुई इस बड़ी चोरी का खुलासा घाटशिला पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *