जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र के ऐरोड्राम मैदान में दुकानों में आग लगाने वाले तेजू कुंभकार (20) को पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे सीसीटीवी फूटेज के आधार पर गिरफ्तार किया है. तेजू मूल रुप से एमजीएम थाना क्षेत्र के बेलाजुड़ी का रहने वाला है और फिलहाल ऐरोड्राम के पास बीते अक्टूबर माह से सोनारी में रहकर एक चाउमिन दुकान में काम कर रहा था. घटना को अंजाम देने के पहले तेजू ने अपने किराए के मकान में आग लगाई
कमरे को अंदर से बंद कर वह दीवार फांदकर घर से बाहर निकला और फिर ऐरोड्राम मैदान में जाकर दुकान में आग लगा दी. यहां से निकलने के बाद पास ही एक कार में भी आग लगा दी. यहां से वह सीधे अपने किराए के मकान में पहुंचा और फिर अंजान बनते हुए मकान मालिक से मिला और मकान मालिक के साथ मिलकर घर में लगी आग पर काबू पाया. मिली जानकारी के अनुसार बीते दो माह से तेजू के बर्ताव में बदलाव देखा जा रहा था. वह जिस चाउमिन दुकान में काम करता था उसके मालिक ने पुलिस को बताया कि दो माह से वह छोटी छोटी बात पर गुस्सा किया करता था. जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो उसने हाथ भी जले हुए थे. पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है