बिजली तार चोरी करने के आरोप में पांड्राशाली ओपी पुलिस ने तीन लोगों को गिरफतार किया. जबकि एक युवक भाग गया. पांड्राशाली पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अज्ञात चोर बिजली के पोल से तार काट कर चोरी कर रहे है. इस आसूचना पर पुलिस जांच के लिये पहुंची तो बिजली तार की चोरी करते हुए तीन लोगों को रंगेहाथ पकड़ लिया. पकड़ाये युवकों में करलाजोड़ी (चाईबासा) गांव के विक्रम पुरती, बागबेड़ा (जमशेदपुर) के उमेश शर्मा व बड़ा पड़सा (मंझारी) के विजय कुमार सुंडी शामिल है. जबकि भागने वाले युवक की तलाश में पुलिस जुट गयी है. पांड्राशाली ओपी पुलिस ने भागने वाले आरोपी युवक की जल्द ही गिरफतारी करने की बात कही है.पांड्राशाली थाना प्रभारी रथु उरांव ने बताया जाता है कि संगाजांटा एवं थोलको गांव के आस पास में लगे 21 बिजली पोल से तार की चोरी हुई थी. पुलिस ने 8.500 सीकेएम के बिजली तार चोरी करने के आरोप में गिरफतार किया गया. उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इन लोगों ने राजनगर, सरायकेला समेत कई क्षेत्रों में बिजली के तार की चोरी कर चुके है. चोरी के बिजली तार को ये लोग कबाड़ में बेच देते थे. साथ ही तार लदा हुआ टेंपो भी जब्त की गयी है. साथ ही तार काटने वाले तार कटर भी जब्त किया है. छापेमारी में मुख्य रुप से पांड्राशाली ओपी प्रभारी रथु उरांव, एसआई पंकज कुमार, एएसआई चंदा उरांव, भिमसेन सिंह आदि मौजूद थे.