रविवार को झारखंड सरकार के परिवहन सह आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने राजनगर के गम्हरिया पंचायत अंतर्गत मझगांव में जल मीनार एवं सोलगड़ीया से जुमाल तक (4.65 किलोमीटर) सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास।वहीं ग्रामीणों ने आदिवासी परंपरा के अनुसार मंत्री चंपई सोरेन का भव्य स्वागत किया। बता दें कि सोलगड़ीया से जुमाल तक की सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी थी। और ग्रामीणों को कई तरह के मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा था। वहीं झारखंड सरकार के द्वारा राज्य संपोषित योजना के अंतर्गत स्वीकृत इस कार्य को सत्यम कंस्ट्रक्शन के द्वारा किया जाएगा,वहीं इस कार्य को 3करोड़ 66लाख 53 हजार 5 सौ रुपये की लागत से कार्य पूर्ण किया जायेगा, जिसका विधिवत शिलान्यास रविवार को झारखंड सरकार के परिवहन सह आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन के कर कमलों से किया गया।वहीं शिलान्यास होने के पश्चात अब स्थानीय ग्रामीण काफी खुश है,और झारखंड की हेमंत सरकार और मंत्री चम्पई सोरेन का आहार व्यक्त किया है। शिलान्यास के दौरान मंत्री चंपई सोरेन ने कहा की कोरोना की वजह से विकास कार्य प्रभावित हो रहा था।परंतु अब सरकार विकास कार्य तेजी से कर रही है। हेंमत सरकार ने किसानों के लिए पाइप लाइन के द्वारा सिंचाई की व्यवस्था शुरू कर दी है। जिससे अब किसान 12 महीने खेती कर सकेंगे। वहीं शिक्षा पर भी विशेष ध्यान देते हुए एकलव्य विद्यालय के तर्ज पर ओबीसी विद्यार्थियों के लिए भी आवासीय विद्यालय बनाने का कार्य जल्द शुरू किया जा रहा है, महिलाओं के लिए तसर व बेरोजगारों को रोजगार देने का कार्य कर रही है। वही शिलान्यास कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि मोती लाल गौड़ झामुमो केंद्रीय सदस्य गोपाल महतो, गुरु प्रसाद महतो, 20 सूत्री अध्यक्ष सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष धरमा मुर्मू,हीरालाल सतपति, 20 सुत्री सदस्य नींबू महाकुड़, पप्पू राय,मिथुन कुम्भकार,पंचायत की मुखिया समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।