उत्तर प्रदेश: कानपुर में रविवार देर रात सड़क हादसे की एक दर्दनाक घटना सामने आई है. शहर के टाटमिल चौराहे के पास एक अनियंत्रित ई-बस ने 17 वाहनों को टक्कर मार दी. इस भीषण हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 12 लोगों के घायल होने की खबर है. फिलहाल, घायलों का टाटमिल स्थित कृष्णा अस्पताल और हैलट अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
*हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार*
जानकारी के अनुसार, ई-बस घंटाघर से टाटमिल की ओर जा रही थी. बस की वाहनों से टक्कर होने के बाद ड्राइवर ने बस को भगाना चाहा, जिसके चलते ई-बस टाटमिल चौराहे के पास डंपर से टकरा गई. फिलहाल, ड्राइवर घटना के बाद से फरार है. कानपुर ई-बसों के संचालन और मेंटीनेंस का जिम्मा संभालने वाली पीएमआई एजेंसी से घटना को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है.
कानपुर रॉन्ग साइड से आ रही बस ने दर्जनों वाहन रौंदे
दरअसल, ई-बस हैरिसगंज रेलवे पुल से उतरते ही कृष्णा अस्पताल के पास रॉन्ग साइड में चली गई. यहां बस दो कार, 10 बाइक साथ दो ई-रिक्शा और तीन टेंपों को रौंदते हुए टाटमिल की ओर निकल गई. बस हादसे के बाद सड़क पर चीख पुकार मच गई. बस आखिर में जाकर डंपर से टकरा गई. बस रुकते ही चालक मौके से भाग निकला.