जमशेदपुर के अब्दुलबारी मेमोरियल कालेज के द्वारा वार्षिक कैलेंडर विमोचन किया गया, जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय के हाथों इसका विमोचन किया गया , जहां कालेज के प्राचार्य समेत तमाम शिक्षकगण मौजूद रहे । कैलेंडर की थीम आजादी के अमृत महोत्सव पर आधारित है , जहां कैलेंडर के प्रत्येक पन्नो में आजादी के लिए संघर्ष कर चुके वीर महापुरुषों के आदर्शों को दर्शाया गया है , विधायक सरयू राय ने कहा कि ऐसे वीर महापुरुषों के जीवन के सार को कैलेंडर के माध्यम से कालेज ने दर्शाने का प्रयास किया है जो सराहनीय है, वहीं उन्होंने कालेज में बेहतर शिक्षा व्यवस्था बनाये जाने को लेकर आगे अभियान चलाने और अभिभावकों को भी जागरूक करने की दिशा में कदम उठाए जाने की बातें कही।