सरायकेला जिले से गिरफ्तार किए गए नक्सली प्रशांत मंडल उर्फ किशन दा को राजनीतिक बंदी माने जाने एवं उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले इसको लेकर गुरुवार को राज्य भर में नक्सलियों के द्वारा बंदी का एलान किया गया । बंदी के कारण जमशेदपुर से खुलने वाली लंबी दूरी की बसें अधिकतर बंद रही , यात्रियों की भीड़ भी बस अड्डे पर नही दिखी, जमशेदपुर से घाटशिला, बहरागोड़ा , रांची, धनबाद ,चास एवं बोकारो जैसी लंबी दूरी की बसें बस अड्डे पर ही खड़ी दिखी , देखा जाए तो नक्सलियों द्वारा बुलाई गई बंदी ग्रामीण क्षेत्रों में काफी हद तक सफल दिखी , जिस कारण तमाम बसें खड़ी दिखाई पड़ी।