रिपोर्टर जितेन बुंडू
लोकेशन बुंडू
भाकपा माओवादी के ईस्टर्न रीज़नल ब्यूरो प्रमुख प्रशांत बोस औऱ उनकी पत्नी की गिरफ्तारी के बिरोध में माओवादियों द्वारा 27 जनवरी को बुलाए गए बिहार झारखंड बंद को लेकर आज पूरा बुंडू अनुमंडल क्षेत्र बन्द है। बुंडू, तमाड़, दशम फ़ॉल थाना क्षेत्र की तमाम दुकाने बन्द है। सरकारी कार्यालयों में भी आम लोगों की उपस्थिति नहीं के बराबर है। रांची टाटा रोड पर पर भी गाड़ी काफी कम चल रहा हैं। बुंडू, तमाड, सोनाहातू के लिए भी लोकल बसे नही चल रही हैं। बुंडू एवं तमाड बस स्टैंडों पर सन्नाटा पसरा है। बन्दी को लेकर नक्सली कोई बड़ी घटना को अंजाम न दे इसको लेकर बुंडू ,दशमफॉल एवं तमाड़ पुलिस विशेष एहतियात बरत रही है।रांची टाटा रोड पर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है। दशम फ़ॉल थाना प्रभारी विष्णुकान्त ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर फ़ोर्स जंगलों में भी गश्ती कर रही है। एनएच 33 पर बुंडू, तमाड़, दशमफॉल पुलिस विशेष चौकसी बरत रही है । उन्होंने कहा कि नक्सलियों के मंसूबों को सफल होने नहीं दिया जाएगा।