जमशेदपुर। गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज में प्राचार्य डाॅ मुदिता चंद्रा ने 73 वें गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस मौके पर कोल्हान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डाॅ. राजेंद्र भारती, केयू ब्रांच कार्डिनेटर डा. आर के चौधरी, एनसीसी अधिकारी मेजर डा. बी बी भुइंया, डा. तापेश्वर पांडे, डा.जेपी नारायण, प्रो. डी द्विवेदी, प्रो. विन्दु पाहन, डा.अबध बिहारी पुराण, नवनीत कुमार सिंह, प्रिया सिंह, प्रकाश कौर, डा.पीके भुइंया, आर पी चौधरी, आर सी ठाकुर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर कैडेटों ने परैड किया और राष्ट्रीय ध्वज को सैल्यूट किया। मौके पर एनसीसी अधिकारी मेजर बी बी भुइंया को सम्मानित किया गया।